इस चित्र का महत्व सिर्फ़ इतना है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और हिमाचल प्रदेश का नाम प्रज्वलित करने वाले ३ भिन्न विधाओं के ज्ञाताओं के साथ मुझे तस्वीर में स्वयं को देख पाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। पहले हैं परम श्रद्धेय आदरणीय अंतरराष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान, हिमाचल राज्य अकादमी पुरस्कार और विभिन्न अलंकरणों से सुसज्जित सम्मानित एस आर हरनोट सर, हिमाचल के जाने माने रंगकर्मी, अभिनेता और डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह रावत भाई और ईश योग की सुनीता सिंह मम के साथ एक छोटे से कवि अभिषेक तिवारी को एक सुनहरी तस्वीर नसीब हुई है। यह प्रेम यह मोहब्बत यूं ही बनी रहे।