अभिषेक तिवारी ने पोएटिक आत्मा के माध्यम से सर्वाधिक ई-लिटफेस्ट की मेजबानी करके बनाया कीर्तिमान
चंडीगढ़, 01 जून, 2020: अभिषेक तिवारी और उनके दिमाग की उपज- पोएटिक आत्मा के ई-प्लेटफॉर्म ने हर ओर हलचल पैदा कर दी है। उनका स्टार्ट-अप एनजीओ पोएटिक आत्मा लॉकडाउन के समय में ई-लिटफेस्ट आयोजित कर रहा है। जब से भारत में लॉकडाउन शुरू हुआ, उन्होंने पोएटिक आत्मा के सोशल मीडिया पेज व फेसबुक पर लाइव सत्र शुरू किये, जिनमें उन्होंने दुनिया भर के प्रसिद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित किया। इनमें अमेरिका से कनाडा, दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया और दुबई से ओमान तक शामिल हैं।
उन्होंने सभी महाद्वीपों से कवियों, लेखकों, मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया। मई के महीने में उन्होंने सबसे अधिक ई-लिटफेस्ट आयोजित करने का एक रिकॉर्ड कायम किया है। इनमें ग्लोबल ई-लिटरेचर फेस्टिवल, केवियन लिटरेचर फेस्टिवल, तमाशाबाज लिटरेचर फेस्टिवल, जश्न ए हुनर और पहला ई-आर्ट फेस्टिवल शामिल है।
इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड डायरीज की शुरुआत की, जिसमें कई प्रसिद्ध अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, निर्देशकों, निर्माताओं, गायकों, संगीतकारों, फिटनेस विशेषज्ञों, कैमरामैन और फोटोग्राफरों आदि को आमंत्रित किया। उनका मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में सभी को प्रेरणा और उत्साह से भरपूर रखना है।
एक ऐसे वक्त में, जब अनेक लोग आत्महत्या तक कर ले रहे हैं, अभिषेक तिवारी सभी को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सकारात्मक वार्ता का एक कार्यक्रम- अभिषेकिज्म शुरू किया है। वह वेबिनार आयोजित करने की कला में इच्छुक व्यक्तियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहे हैं।
अभिषेक रक्षा मंत्रालय में नौकरी करते हैं और फिलहाल शिमला में तैनात हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह अपने गृहनगर- लखनऊ में फंसे हुए हैं। इसलिए अपने लैपटॉप और मोबाइल से, वह और उनके साथी पोएटिक आत्मा के जरिये लोगों में सकारात्मक नजरिया विकसित कर रहे हैं।
उनकी टीम के साथी, दिप्सुन रचनात्मकता का पक्ष संभालते हैं, जबकि इन कामों में उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. नवीन गुप्ता और जुबैर अंसारी से तकनीकी सहयोग मिल रहा है। जुबैर की देखरेख में, उन्होंने ऑनलाइन उर्दू लर्निंग सेशन और कविता की बारीकियों पर सत्र आयोजित किये हैं।
अभिषेक ने अपनी मास्टर्स डिग्री के दौरान 5 स्वर्ण पदक जीते। इसी तरह, ग्रेजुएशन के दौरान 4 मैडल और सर्टिफिकेट कोर्स के दौरान भी 4 मैडल हासिल किये। फिलहाल वह एसकेडी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से कानूनी अध्ययन में पीएचडी कर रहे हैं।