शिमला बुक कैफ़े में वरिष्ठ लेखिका वंदना गुप्ता द्वारा शिमला में संचालित महिला काव्य मंच की पहली गोष्ठी में वरिष्ठ व युवा रचनाकारों से साहित्य सम्वाद व रचनापाठ हिमाचल के जाने माने एवं विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक
एस आर हरनोट जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जहां हिमाचल की नवोदित कवियित्रियों के साथ साथ वरिष्ठ कवियित्रियों ने भी भाग लिया।
जिसमें हिमालय साहित्य मंच से स्नेह नेगी जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मह्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यहां एस आर हरनोट जी ने बाबा भालखु जी का जीवन परिचय सभी से करवाया और नारी शक्ति पे स्वरचित २ कविताएं सुनाई, तत्पश्चात वरिष्ठ कवियित्री स्नेह नेगी जी ने पर्यावरण पे लिखी अपनी कविता से सबका मन मोह लिया,तान्या, कीर्ति शर्मा, इशा, अंजलि शर्मा, किरण शर्मा, शाक्षी भोटका, वंदना गुप्ता जी ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया।
अभिषेक तिवारी ने हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध लेखक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एस आर हरनोट जी का जीवन परिचय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया
एस आर हरनोट जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जहां हिमाचल की नवोदित कवियित्रियों के साथ साथ वरिष्ठ कवियित्रियों ने भी भाग लिया।
जिसमें हिमालय साहित्य मंच से स्नेह नेगी जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मह्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यहां एस आर हरनोट जी ने बाबा भालखु जी का जीवन परिचय सभी से करवाया और नारी शक्ति पे स्वरचित २ कविताएं सुनाई, तत्पश्चात वरिष्ठ कवियित्री स्नेह नेगी जी ने पर्यावरण पे लिखी अपनी कविता से सबका मन मोह लिया,तान्या, कीर्ति शर्मा, इशा, अंजलि शर्मा, किरण शर्मा, शाक्षी भोटका, वंदना गुप्ता जी ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया।
अभिषेक तिवारी ने हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध लेखक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एस आर हरनोट जी का जीवन परिचय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया
No comments:
Post a Comment