रियल फेथ ट्रस्ट की ओर से समाज के निम्न वर्ग के बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रियल फेथ ट्रस्ट के कार्यालय पोसंगीपुर में करवाया गया । इस चित्रकला प्रतियोगिता में करीब 50 बच्चे आस पड़ोस के स्लम बस्तियों से आए थे,जिनकी आयु लगभग 5 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य थी। सभी बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी चित्रकारी से सभी का मन मोह लिया। समाज को भिन्न भिन्न विषयों पर संदेश देती चित्रकारी को सभी ने बहुत सराहा इसके साथ ही रियल फेथ ट्रस्ट द्वार सभी बच्चों को अपनाया (एडॉप्ट किया ) गया और इन शोषित, पीड़ित, वंचित, निम्न वर्ग के बच्चों की सभी जरूरतों को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। हर बच्चे की अलग अलग इच्छाओं की पूर्ति के लिए उनसे उनकी इच्छाएं, जरूरतें , आकांक्षा और अभिलाषाएं पूछी गई।
किसी बच्चे ने कंप्यूटर सीखने की इच्छा जताई तो किसी ने इंग्लिश सीखने की,कुछ बच्चे आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट, कुंग फू कराटे सीखना चाहते हैं तो वहीं कुछ बच्चे जो पढ़ाई (शिक्षा) में कमजोर हैं, तो उन्होंने ट्यूशन पढ़ने की ईच्छा जताई। कई बच्चे अलग अलग प्रकार की विधाएं , कला , कौशल (स्किल्स) सीखना चाहते हैं, उन्हें वो विधाएं सीखने के लिए रियल फेथ ट्रस्ट द्वारा आश्वासन दिया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री गुरविंदर सिंह (चंद्र विहार ) ने शिरकत की आपने बच्चों के लिए स्टेशनरी का प्रबन्ध किया , वहीं विशिष्ट अतिथि टिंकू सोलंकी जी ने बच्चों के लिए खान पान की पूर्ण व्यवस्था करी। वहीं अति विशिष्ट अतिथि उर्मिला चावला जी ने कहा कि मैं भविष्य में भी रियल फेथ ट्रस्ट के आयोजनों में पूर्ण रूप से सहयोग दूंगी और ट्रस्ट द्वारा गोद लिए गए बच्चों की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगी। साथ ही साथ बच्चों के खान पान की जब जैसी आवश्यकता होगी , आपने उसकी देख रेख का भी पूर्ण आश्वासन ट्रस्ट को प्रदान किया।
रियल फेथ ट्रस्ट की संस्थापिका नीलम सैनी, इंदर ढिल्लों,परम संधू, पिंकी वर्मा गीता अरोड़ा की सहभागिता एवं सहयोग से यह अयोजन सुचारू रूप से आयोजित करवाया गया और सफ़ल भी हुआ।
सभी बच्चों की चेहरे की मुस्कुराहट ने कार्यक्रम की सफ़लता को प्रमाणित किया।
रियल फेथ ट्रस्ट का उद्देश समाज के विभिन्न वर्गों के बच्चों, महिलाओं, पुरुषों के हितों की रक्षा कर के एक अच्छा समाज और देश बनाना है, ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसे ही कार्यरत रहेगा।
© अभिषेक तिवारी , प्रेस सचिव ( रियल फेथ ट्रस्ट)
No comments:
Post a Comment