Wednesday, October 2, 2019


गीतों का गिरता स्तर बहुत ही चिंता का विषय है, बचपन से हमें प्रेम, समर्पण, निष्छल प्रेम भाव, समभाव सिखाया गया है, परन्तु आज नैतिक मूल्यों, नैतिक शिक्षा का पतन होता देश दुःख होता है,एक गाना आता है कि लेके से parada नहीं तो दूसरा ढूंढ लूंगी,वहीं दूसरा गाता है डूब के मर जा, यह हम प्रेम को किस ओर ले के जा रहे हैं ?
भौतिकतावाद के युग में प्रेम भी महज़ भोग विलास की वस्तु बन के रह गया है। कहां हमें यह सिखाया जाता था कि प्रेम सिर्फ़ एक बार होता है,सभी से प्रेम करो और आज कहां हमें गीतों के नाम पे दारू, बंदूक, लड़कियां परोसी जा रही हैं और शायद सरकारें, सेंसर बोर्ड, एन जी ओ, सामाजिक संगठन भी स सो गए लगते हैं, सोएं भी क्यूं ना,क्यूं की सभी हाथी जो हो गए या बन गए हैं, जिनके दांत खाने के कुछ और, दिखाने के कुछ और।
इस से भी ज्यादा दुःख उन माता पिता को देख के होता है जो छोटे छोटे बच्चों के हाथों में मोबाइल फ़ोन पकड़ा देते हैं बिना परवाह किए की बच्चा क्या देख रहा है या कर रहा है और इसी कारण से सुनने में आता है कि आठ वर्ष के बालक ने छह वर्ष की बच्ची का बलात्कार किया,या महज़ १३-१४ वर्ष की आयु में बालिका गर्भवती हुई । मुझे पता है मेरे इस लेख से शायद समाज में कुछ नहीं बदलेगा, परन्तु इंसान को इंसान, आदमी को आदमी, मनुष्य को मनुष्य समझना तो हम बचपन से अपने बच्चों को सीखा ही सकते हैं, इतना ही नहीं, हम उन्हें बचपन से सही गलत का बोध तो करा ही सकते हैं।
#सोचिएगाज़रूर #abhishekism #इक्छोटासाकवि

Friday, September 27, 2019

इस चित्र का महत्व सिर्फ़ इतना है कि इसमें  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और हिमाचल प्रदेश का नाम प्रज्वलित करने वाले ३ भिन्न विधाओं के ज्ञाताओं के साथ मुझे तस्वीर में स्वयं को देख पाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। पहले हैं परम श्रद्धेय आदरणीय अंतरराष्ट्रीय इंदु शर्मा कथा सम्मान, हिमाचल राज्य अकादमी पुरस्कार और विभिन्न अलंकरणों से सुसज्जित सम्मानित एस आर हरनोट सर, हिमाचल के जाने माने रंगकर्मी, अभिनेता और डायरेक्टर धीरेन्द्र सिंह रावत भाई और ईश योग की सुनीता सिंह मम के साथ एक छोटे से कवि अभिषेक तिवारी को एक सुनहरी तस्वीर नसीब हुई है। यह प्रेम यह मोहब्बत यूं ही बनी रहे।


Monday, September 23, 2019

शिमला बुक कैफ़े में वरिष्ठ लेखिका वंदना गुप्ता द्वारा शिमला में संचालित महिला काव्य मंच की पहली गोष्ठी में वरिष्ठ व युवा रचनाकारों से साहित्य सम्वाद व रचनापाठ हिमाचल के जाने माने एवं विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक











एस आर हरनोट जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जहां हिमाचल की नवोदित कवियित्रियों के साथ साथ वरिष्ठ कवियित्रियों ने भी भाग लिया।
जिसमें हिमालय साहित्य मंच से स्नेह नेगी जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मह्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यहां एस आर हरनोट जी ने बाबा भालखु जी का जीवन परिचय सभी से करवाया और नारी शक्ति पे स्वरचित २ कविताएं सुनाई, तत्पश्चात वरिष्ठ कवियित्री स्नेह नेगी जी ने पर्यावरण पे लिखी अपनी कविता से सबका मन मोह लिया,तान्या, कीर्ति शर्मा, इशा, अंजलि शर्मा, किरण शर्मा, शाक्षी भोटका, वंदना गुप्ता जी ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया।
अभिषेक तिवारी ने हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध लेखक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष एस आर हरनोट जी का जीवन परिचय सभी के समक्ष प्रस्तुत किया

Thursday, September 19, 2019

धीमी मौत

धीमी मौत
हां धीमी मौत, सुन के भी एक डर का एहसास होता है ना
? की मौत हो तो एक झटके में हो जाए और दर्द भी ना हो,वैसे भी कौन चाहता है कि तड़प तड़प के मरे। लेखक और कवि सब कुछ लिखते हैं और कुछ ही ने मौत को बड़ी गहराई से पेश किया है। मैंने भी सोचा कि क्यूं ना एक धीमी मौत इजाद कि जाए और उसका तरीक़ा ऐसा की इंसान तड़प तड़प के जिये और मर भी ना पाए। सिसके, चिखे और चिल्लाए पर मर नहीं पाए। तरीक़ा जान ना नहीं चाहोगे धीमी मौत का...?तरीक़ा ऐसा की रूह भी कांप जाए।
धीमी मौत का तरीक़ा चलो बता ही देता हूं,क्यूं ना एक ऐसे कमरे में बंद कर दिया जाए जहां ढेर सारी रोशनी हो,सभी आधुनिक सुविधाएं,आपके हाथ में मोबाइल फ़ोन हो,चार्जर हो और कभी आता जाता नेटवर्क,पर उस कमरे में आपको बंद कर के ताला लगा दिया गया हो और उस कमरे में कोई चार्जिंग प्वाइंट ना हो। इस से ज्यादा धीमी मौत, दर्दनाक मौत और अंत आज के लोगों के लिए और क्या हो सकती है।
एक ऐसी ही मौत का प्रत्यक्ष गवाह
एक छोटा सा कवि
Abhishekism 💕

Saturday, August 31, 2019

Trendsetters in the Poetic World in North India (2)

1.Harsh Singh (Founder and Mentor Creative Adda)
When kids choose to play,he has chosen to organise open mics for the betterment of the artists.A versatile humanbeing,seems to be a mischievous kid,but he is full of zeal and new Ideas, uplifting many young telents and nurturing them, gonna be Successfull politician in the upcoming years.Role model for the many ones.Opened up his own venture Creative Adda at the age of 19,doing miracles.

2.Saurabh Bhatt (Founder Radiohills)
Opened up first app based radio in Himachal Pradesh, providing platformto the young and budding, poets authors,rappers,beatboxers.
Trendsetter and role model for many ones in the beautiful hills of Solan.
3.Sneh Yadav (Founder Tamaashabaaz)
This chori is not an ordinary chori,she is someone having vision to amagamate various things and know how to turn them into a beautiful bouquet.A Successfull banker, providing platform to the artists in Delhi NCR, conducting Doodling workshop in her leisure time.Role model for the many ones including both the genders.
4.Simran Senthil (Founder Artistic Souls)

Multifacted humanbeing,being it anything,he knows everything.Asardaar Sardaar,trend changer,infact game changer.Changing things rapidly for the performers, supporting artists and the artistic community,he is a brand in himself.

Trendsetters in the Poetic World in North India

There are the times when you think that we don't have enough opportunities to showcase our talent.Now this is not the scene anymore in North India,as there are many communities and groups who are regularly conducting Open Mics and Events for providing platform to the talented artist.
Let's start from the one who changed the game and ignited this concept.
1. Ashish Dwivedi (Founder and Mentor Soultalk)

Basically a software engineer by profession and a poet by heart started The Soultalk around two years back to promote arts and literature.
Organised many shows in North India and Central India.
 2.Amrita Bhasin (Founder and Mentor Fursat Se)

Very successful event manager, multitalented personality,travelled across many countries,organised myriad successful events all across the world, chosen a life where she is spreading love ,joy and peace amongst the people,created a beautiful Fursat Se community,
which is beyond borders,caste and creed.Always welcomes everyone with open arms.She is someone born to spread Love,Joy and Peace.Setting a new benchmark for the humanity, providing support to the endless social causes and communities.
3.Madhav Mahendru( Mentor and Founder Let's Talk Now)

Stand-up comedian, motivational speaker and a successful anchor.He is the brain behind a successful brand Let's Talk Now.Providing platform to the artists all across north India.changed the game in the open mic world.bought innovative concept and ideas in the field of open mic.Organising many shows all across north India to promote artists.

4.Sandeep Diipsun(Co Founder and Mentor Poetic Atma)
Creative Artist and Designer by profession,poet by heart is driving force behind poetic atma,an event platform,which conducts open mics in north India.Amagmating new concepts in poetic world, Introducing new ideas and execution is his forte.
To be continued....

Friday, August 30, 2019

विगत १२ जुलाई २०१९ के दिन हम भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पोयटिक टूर करने जा रहे थे,१० दिन के लगातार टूर की रूप रेखा तैयार हो चुकी थी,१२ को पहाड़ों की रानी, हिमाचल प्रदेश की खूबसरत राजधानी शिमला से इस सफ़र ए इश्क़ a poetic tour 
का आगाज़ होना था और फ़िर सोलन, चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, पटियाला, नोएडा, गुरुग्राम के बाद दिल्ली में इसका आखरी पड़ाव था।
परन्तु  "होइहि सोइ जो राम रचि राखा " था तो जो प्रभु की इच्छा, इसी दिन मेरी मुलाक़ात सौभाग्य से हिंदी साहित्य की महान विभूति , परम पूजनीय श्री एस आर हर्नोट जी से शिमला के रिज स्थित बुक कैफे में हुई , इस संक्षिप्त भेंट ने मेरे जीवन को एक नयी दिशा, दशा एवं जागृति प्रदान की।
जिस आयु में व्यक्ति अपने पेंशन जीवन के सुख़ एवं आनंद में व्यतीत करते हैं, उस आयु में एक व्यक्ति निस्वार्थ भाव से हिंदी साहित्य जगत में साहित्यकारों के मान, सम्मान एवं प्रतिष्ठा के लिए निरंतर कठोर तपस्या रूपी प्रयास कर रहा है।
अपने सुख की चिंता छोड़, एक महात्मा सम जीवन व्यतीत करने वाले, सदैव मुख पे मुस्कान रखने वाले, सबको प्रेम भाव से गले लगाने वाले, ऐसे हैं (मेरे... हां अब मैं स्वार्थी होना चाहता हूं), हमारे पूजनीय, श्रद्धेय श्री एस आर हर्नोट जी।
अपने आराम को, सुख को त्याग कर बलिदान देने की असंख्य कहानियों से हमारा इतिहास भरा पड़ा है और कई महान विभूतियां हमारे बीच में आज भी कार्यरत हैं,उन्हीं में से एक हैं हमारे पूजनीय एस आर हर्नोट जी।
एक महान विभूति जिस पे सिर्फ़ देवभूमि हिमाचल प्रदेश ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत एवं हिंदी साहित्य के वर्तमान एवं इतिहास को भी गर्व होगा।मैंने स्वयं कुछ संशिप्त मुलाकातों में इसे महसूस किया है की "इतिहास वहीं बनाते हैं, जो औरों के लिए जग में आते हैं"
मेरे पूजनीय पिता श्री (डॉ) बी तिवारी आत्मजी की पंक्तियां शायद ऐसी महान विभूतियों के लिए ही लिखी गई हैं
"नफ़रत को जग से मिटाने,वो प्यार का दीप जलाने,
वो आ गया लो आ गया,मोहब्बत का खुदा"

नवीन लेखक, कवियों को समाज में, देश विदेश में मान, सम्मान और प्रेम दिलाने के लिए,
प्रतिष्ठित लेखक एवं कवियों को उनकी उचित प्रतिष्ठा और मंच दिलाने के लिए, समस्त हिंदी साहित्य जगत एवं विश्व साहित्य जगत आपका सदा ऋणी रहेगा।
आप हिमाचल प्रदेश ही नहीं, अपितु संपूर्ण भारत एवं हिंदी साहित्य जगत की एक धरोहर हैं।आपसे प्रेम पाकर हम सब कृतार्थ हैं।
आज जो आप अपने सुख का बलिदान कर के, अपने बहुमूल्य समय को साहित्य जगत के लिए निस्वार्थ दान कर रहे हैं, इसका वर्णन करने के लिए समस्त विश्व के सभी बहुमूल्य रत्न रूपी शब्द भी कम पड़ेंगे।
मैं एक छोटा सा कवि और लेखक "अभिषेक तिवारी"( गर्द ए हिन्द) बस इतना ही कहना चाहूंगा की ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दे ताकि आप यूं ही समस्त साहित्य जगत को प्रकाशित करते रहें और अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहें
धन्यवाद
अभिषेक तिवारी

World's First Poetic Camp in the lap of himalayas
#worldsfirst #poeticcamp #poeticcamp #poem #poets #poetry #storytelling @nomadfagu @poeticatma @the_soultalk @lafz.official @backstory_02 @rha_india @pollywoodpost @bandigrah_cafe_